नीरज हत्याकांड में अमन व संजय ने गवाहों की सीडीआर मांगी

धनबाद:  पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद कथित शूटर अमन सिंह और संजय सिंह ने कांड के अहम गवाह अभिषेक सिंह, एकलव्य सिंह, निखिलेश सिंह और अनिल सिंह के मोबाइल के सीडीआर व टावर लोकेशन को मोबाइल कंपनियों से मंगाने की अर्जी कोर्ट में दायर की है. कोर्ट में दलील देते हुए अधिवक्ता जावेद व पंकज प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इनके मोबाइल लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की थी, परंतु उसे जान-बूझकर कोर्ट में दायर नहीं किया. अतः कोर्ट मोबाइल कंपनियों से मोबाइल का सीडीआर मंगाए, जिसका विरोध अभियोजन ने किया. कोर्ट ने अभियोजन को प्रतिउत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस दौरान झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह, धनजी सिंह, डबलू मिश्रा, संजय सिंह, पिंटू सिंह, शूटर अमन सिंह, शिबू उर्फ सागर, सोनू उर्फ कुर्बान, सतीश उर्फ रोहित उर्फ चंदन और मास्टरमाइंड पंकज सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधिश अखलेश कुमार की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 नवंबर निर्धारित की है.