चिनप बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न, कई योजनाओं पर की गयी चर्चा

रिपोर्ट, बंटी झा

चिरकुंडा :  मंगलवार को चिरकुंडा नगर परिषद सभागार में बोर्ड मीटिंग की बैठक की गई बैठक में पानी का मुद्दा काफी छाया रहा.   सिटी मैनेजर विकास रंजन ने बताया कि चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना जिन वार्डों में पूरा नहीं हो पाया है उस वार्ड की सूची बनाकर दिया जाए. जिन वार्ड में पाइप बिछाने का कार्य पूरा नहीं हो पाया उसकी भी जानकारी दिया जाय.   वही श्री रंजन ने बताया कि वार्ड संख्या 4 में पाइप लाइन बिछाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.   वही वार्ड संख्या 14 में नए जल मीनार निर्माण साथ नए पाइप बिछाने के कार्य को लेकर डीपीआर बनाने के लिए आवेदन देने को कहा.   वही चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 की सबसे अधिक पानी की समस्या काली धौड़ा के पाइपों को अच्छे तरह से साफ सफाई किया जाय.   आने वाले मानसून को देखते हुए  बीसीसीएल प्रबंधक एवं  सद्भाव कंपनी को नोटिस  देने की बात कही गई.   आपको बता दे कि पिछङे वर्ष भारी बारिश के कारण चिरकुंडा क्षेत्र में बाढ़ जैसी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिससे कई लोगो के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से काफी नुकसानों का सामना करना पड़ा था. बाढ़ में कई के घरों का सामान पानी मे बह गए तो कई का घर ढह गए तो कई लोग बेघर हो गए थे.   चिरकुंडा  नगर परिषद में साफ-सफाई सुचारू रूप से और क्षेत्र में अच्छे तरह से नहीं होने को लेकर पायनियर कंपनी को फटकार लगाई गई  एवं सख्त निर्देश भी दिया गया. क्षेत्र की साफ-सफाई की किसी प्रकार की कमी बरती गई तो बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर उनकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा. बैठक में  वार्ड के सभी पार्षदों से छोटी-बड़ी सभी योजनाओं को लेकर  सूची मांगी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा  कार्य को पूरा नहीं करने वाले  25 लाभुकों को का नाम  सूची से हटा देने का निर्णय लिया गया.    वही नगर परिषद में जितने भी  सामुदायिक शौचालय  हैं  उनके रख-रखाव को लेकर टेंडर निकाले जाने की बात कही गई चिरकुंडा क्षेत्र के  टेंपो बस स्टैंड का भी टेंडर निकाला जाएगा साथ नगर परिषद के समीप बने तीन दुकानों का भी टेंडर निकाला जाएगा नगर अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,  निरसा सीईओ सह चिनप कार्यपालक पदाधिकारी  एम एन मंसूरी, प्रबंधक  ललित लकरा,  विकास रंजन सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.