इंटक के फर्जी अध्यक्ष और सचिव ने जोगता साइडिंग बंदी का किया आवाहन, हो जांच- विकास सिंह

धनबाद. सिजुआ जोगता मोड़ स्थित आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस नेता विकास सिंह एवं अरमान मलिक ने बताया कि इंटक के फर्जी अध्यक्ष और सचिव के द्वारा आज जोगता  साइडिंग में बंदी का आह्वान किया गया है और इसी को लेकर के प्रशासन को अपने लेटर हेड में इंटक के अध्यक्ष और सचिव बताया गया है और बंदी की सूचना दी गई है.

अरमान मलिक और विकास सिंह का कहना है कि यह दोनों इंटक के अध्यक्ष आशीफ़ रजा साहब और सचिव बूंदा चौहान दोनों फर्जी अध्यक्ष और सचिव हैं. अरमान मलिक का कहना है कि  15 अक्टूबर 2020 को ही इंटक के ददई गुट को भंग कर दिया गया था उसके बाद राजेंद्र गुट में यह लोग जाकर के मिले थे पर किसी तरह का कोई भी पद इन लोगों को नहीं दिया गया.

 इन दोनों व्यक्तियों पर इंटक का सचिव और अध्यक्ष पद लिखाने पर प्रशासन जांच करें और दोनों पर धारा 420 का मामला दर्ज करें और उचित कानूनी कार्रवाई करें विकास सिंह का कहना है कि यह लोग ढुल्लू महतो के खास कार्यकर्ता है

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य तौर पर राहुल चौहान आमिर खान नूर हुसैन राजू तूरी कृष्णा राम सद्दाम खान पवन पासवान अजीत चौधरी विनोद चौधरी मुकेश चौहान धीरज सिंह गौतम लाल बहादुर सहित दर्जनों लोगों प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे