गोमो(प्रेम): यह तस्वीर किसी फव्वारे की नहीं बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन की है.

गोमो(प्रेम):  यह तस्वीर किसी फव्वारे की नहीं बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन की है.

जहां किसी तकनीकी कारणों से ट्रेनों में भरे जाने वाले पानी पाइप लाईन से पानी फव्वारे की तरह ऊपर की ओर जा रहा था,जिससे काफी देर तक पानी की बर्बादी हो रही थी.

बाद में संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा पाइप लाइन की खराबी को दूर किया गया.