आईआईटी के शिक्षक ने टुंडी के स्कूली बच्चों को पढ़ाया गणित

धनबाद:   आईआईटी आईएसएम के मैनेजमेंट स्टडी के शिक्षकों की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला जारी है. टुंडी के उत्क्रमित हाईस्कूल झिनाकी के 300 से अधिक छात्रों को वैदिक गणित के बारे में जानकारी दी. एसोसिएट प्रोफेसर रश्मि सिंह, नीलाद्री दास, रिसर्च स्कॉलर मरघूब इनाम, प्रीति कुमारी ने उद्योग व मानव जीवन की समस्याओं को हल करने में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व गणित के महत्व पर जोर दिया. आईआईटी आईएसएम की ओर से लगातार ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों को गणित व विज्ञान पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.   नौंवीं कार्यशाला के तहत यह जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई.