घुमावदार सड़क और अंधे मोड़ से हो रही है अधिक दुर्घटनाएं

धनबाद: धनबाद की सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट की शुरुआत की गई. दो दिवसीय सेफ्टी ऑडिट करने के लिए रांची की कंसलटेंसी क्यूब एजेंसी ने सेफ्टी ऑडिट की शुरुआत  की. पहले दिन तीन सड़कों का निरीक्षण टीम ने किया. इसमें सड़कों के अधिक घुमवादार और अंधा मोड़ को दुर्घटना होने का प्रमुख कारण माना गया.

क्यूब एजेंसी के लोगों ने गोविंदपुर-टुंडी-गिरडीह सड़क का निरीक्षण. सड़क की वर्तमान स्थिति और इसके घुमावदार मोड़ की तस्वीर खींच कर टीम ले गई. वहां से यह टीम नावागढ़ तोपचांची सड़क पहुंची. यहां भी सड़क की स्थिति का आकलन किया. टीम में शामिल पथ निर्माण विभाग के पूर्व कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार साहा ने कहा कि सभी आठ सड़क का निरीक्षण करने के बाद उसकी एक समग्र रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. हजारीबाग अंचल के अंतर्गत आनेवाले जिलों में सड़कों की सेफ्टी ऑडिट कराई जा रही है. आज बरवाअड्डा-सिटी सेंटर सड़क का निरीक्षण किया जाएगा.