फर्जी वेंडर एसडीओ कोर्ट परिसर से पकड़ाया, नकली शपथ पत्र बनाने का है आरोप

धनबाद : एसडीओ कोर्ट परिसर से आज फर्जी वेंडर को एसडीओ के बॉडीगार्ड और एसडीओ कोर्ट के कर्मचारियों ने पकड़ा.  

वेंडर पर नकली ऐफिडेविट बनाने का आरोप है. वेंडर ने एफिडेविट पर कार्यपालक दंडाधिकारी का फर्जी साइन किया था और मुहर भी लगाया था.  

फर्जी वेंडर, उसके सहयोगी और शपथ पत्र बनवाने वाले युवक को मजिस्ट्रेट कोर्ट में बैठा कर रखा, उसके बाद उसे धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

शपथ पत्र बनवाने वाले तेतुलमारी निवासी विमल कुमार ने बताया कि उसे आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाना था जिसके लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के शपथ पत्र (एफिडेविट) की आवश्यकता थी.  

कोर्ट कैंपस में ही तथकथित वेंडर ने उससे शपथ पत्र बनवाने के एवज में 210 रुपये लिया.   

जब वह शपथ पत्र लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने शपथ पत्र के साइन और मोहर को फर्जी बताया और शपथ पत्र बनाने वाले वेंडर का नाम पूछा.  

नाम बताने के बाद एसडीओ के आदेश पर डमरु सिंह और उसके सहयोगी को पकड़कर एसडीओ कोर्ट लाया गया है. वहीं भुक्तभोगी ने घटना की शिकायत एसडीओ से की है. फिलवक्त मामले की जांच चल रही है.