हिन्दू नववर्ष पर कोयलांचल सजा, भगवामय हुआ धनबाद

धनबाद. एकल अभियान के युवा विभाग एकल फ़्युचर धनबाद द्वारा धनबाद के सभी प्रमुख चौक पर हिंदू नववर्ष के मंगलकामनाओ के साथ भगवा ध्वज लगाया गया. कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शुभ उपलक्ष पर कोई कार्यक्रम ना कर केवल दो तीन समिति के सदस्य धनबाद के प्रमुख चौक पर सुबह भगवा ध्वज लगा कर पुरे शहर को सजाया.  

सुबह का समय इसी लिए तय किया गया की उस समय लोगों की भिड़ बहुत कम होती हैं और शारीरिक दूरी बनाए रखने में सहयोग मिल सके.

ध्वज लगाने का कार्यक्रम सिटी सेंटर के महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद चौक से प्रारम्भ हुआ और फिर रणधीर वर्मा चौक, शहीद राजु यादव चौक, मज़दूर चौक, बेकारबांध शहीद भगत सिंह चौक होते हुए स्टील गैट चौक और फिर समापन कोयला नगर नेहरु  कॉम्पलेक्स के समीप स्थित शुबासचंद्रा बोस एवं शहीद चौक पर एकल फ़्युचर धनबाद के अभिभावक एवं श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह जी द्वारा भगवा ध्वज लगा कर हुआ.  

इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए उदय प्रताप सिंह ने इस अभियान में लगे अपने सभी छोटे भाइयों कोरोना के नियमो का पालन करते हुए जिस गम्भीरता से एकल फ़्युचर के दो-तीन सदस्यों की छोटी छोटी टोली ने जिस सतर्कतापूर्वक आज के इस अभियान को पूर्ण किया

 उदय सिंह ने कहा की हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दीन सूर्याउदय से आता हैं, इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना हुयी थी, भगवान श्री राम का राज्यअभिषेक हुआ था, नवरात्रा प्रारम्भ होता हैं, विक्रम संवत प्रारम्भ होती हैं, स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्या समाज की स्थापना भी इसी शुभ दिन को हुआ था 

कार्यक्रम में अलग अलग टोलियों में उपस्थित एकल फ़्युचर धनबाद के अध्यक्ष रोहित भारती, आकाश सिंह, सौरव आर्य, राहुल सिंह, अंकित पांडेय थे. मौक़े पर एकल फ़्युचर झारखंड के अध्यक्ष आयुष तिवारी भी उपस्थित थे.