इंजन फेल होने के कारण धनबाद स्टेशन से 2 घण्टे देर से रवाना हुई कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस

धनबाद. इंजन फेल होने की वजह से कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस डाउन गाड़ी संख्या 12302 धनबाद स्टेशन से 1 घण्टे 53 मिनट विलंब से खुली. ट्रेन के धनबाद पहुँचने का निर्धारित समय 6 बजकर 35 मिनट है. शुक्रवार की सुबह ट्रेन दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने के लिए अपने तय समय पर धनबाद पहुँची. ट्रेन को 6 बजकर 40 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था. मगर ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन धनबाद स्टेशन पर लगभग 2 घण्टे खड़ी रही. तकनीकी खराबी दूर कर लेने के उपरांत ट्रेन 8 बजकर 45 मिनट पर धनबाद से खुली. इस 2 घण्टे के विलंब के कारण यात्री भी खासे परेशान हुए. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री जहाँगीर ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों को सूचित किया गया कि ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय पर धनबाद स्टेशन से खुल नही सकी. कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस के विलंब से खुलने के कारण हावड़ा देहरादून सहित कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेने अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद आवागमन सामान्य हुआ. इस विलंब की वजह से ट्रेन निर्धारित समय से काफी विलम्ब से हावड़ा पहुँची. गौरतलब है कि कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से 4 बजकर 55 मिनट पर खुलती है. दूसरे दिन 9 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा पहुँचती है.