पढ़ना लिखना अभियान को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद. उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा संचालित पढ़ना लिखना अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा संचालित पढ़ना लिखना अभियान के तहत हर प्रखंड में निरक्षरों को शिक्षित करना है. योजना के तहत जिले में 11000 लोगों को शिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 8250 महिलाएं एवं 2750 पुरुष शामिल है.

अधिक से अधिक लोगों को साक्षर बनाने के लिए उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक, साक्षरता को जहां सबसे अधिक निरक्षर है वहां विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया.  

बैठक में उपस्थित माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री विक्रांत उपाध्याय ने सुझाव दिया कि गांव में जाकर जमीनी स्तर पर निरक्षरों की संख्या प्राप्त करनी होगी. इससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल होकर साक्षर बन सकेंगे.

बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी समिति का गठन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया. उप विकास आयुक्त समिति के उपाध्यक्ष व जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे. इसी प्रकार प्रखंड साक्षरता मिशन समिति तथा नगर साक्षरता मिशन समिति का गठन किया गया.

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि रणविजय सिंह, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, विधायक धनबाद के प्रतिनिधि मनोज मालाकार, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि मनीष शाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (साक्षरता) डीएन शर्मा सहित सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक साक्षरता उपस्थित थे.