झरिया की जनता बिजली-पानी के संकट से बेहाल, आंदोलन की चेतावनी

झरिया: काले हीरे की नगरी झरिया की आवाम इन दिनों बिजली संकट से परेशान है. यहां के लोग बता रहे हैं कि रोजाना 14-16 घंटे बिजली के नहीं रहने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली के अभाव में लोगों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रही है. वहीं, बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें भी बिजली की परेशानी भुगतनी पड़ रही है.  

बिजली के कारण पेयजल संकट 

बिजली के अभाव के कारण पेयजल की व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है. बिजली के नहीं रहने से पानी भी लोगों को नहीं मिल रहा है. पेयजल विभाग के अधिकारियो से पूछने पर टका-सा जवाब मिलता है कि बिजली के बिना पानी का सप्लाई संभव नहीं है.  

बिजली विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन 

समस्या को लेकर झरिया के सुनील तुल्स्यान, अभिषेक अग्रवाल एवं अन्य ने झरिया बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. बताया कि यदि जल्द ही बिजली पर सुधार नहीं हुआ, तो झरिया की जनता आंदोलन को बाध्य होगी.