धनबाद में लगेगा सात रोजगार मेला

नबाद के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद में सात रोजगार मेला लगेगा. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रोजगार मेला का कैलेंडर जारी कर दिया है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में पहला रोजगार मेला 14 जून को संभावित है. उसके बाद सात अगस्त व छह दिसंबर को प्रस्तावित है. सिंदरी नियोजनालय में आठ नवंबर 2023 व दो फरवरी 2024, कुमारधुबी नियोजनालय में 13 सितंबर 2023 व आठ जनवरी 2024 को रोजगार मेला लगेगा. राज्य मुख्यालय ने विभिन्न जिलों के अलावे प्रमंडल स्तरीय व राज्यस्तरीय रोजगार मेला की तिथि भी तय कर दी है. राज्यस्तरीय रोजगार मेला रांची तथा दूसरा दुमका में निर्धारित किया गया है. सभी नियोजनालय के जिला नियोजन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश राज्य मुख्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है.

धनबाद में 39,275 बेरोगजार निबंधित

अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में 30 अप्रैल 2023 तक 39,275 बेरोजगार युवा निबंधित हैं. इनमें लड़कों की संख्या 28,390 व लड़कियों की संख्या 10,885 है. सबसे अधिक मैट्रिक व इंटर पास युवाओं का निबंधन है. रोजगार मेला या भर्ती कैंप का आयोजन होने पर नियोजनालय की ओर से निबंधित युवाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज दिया जाएगा.

वित्तीय वर्ष 22-23 में एक ही रोजगार मेला का आयोजन हुआ

वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक रोजगार मेला व 11 भर्ती कैंप लगे. इनमें 6368 वैकेंसी थी. 11 भर्ती कैंप में 2870 व एक रोजगार मेला में 1500 युवा ने हिस्सा लिया. वैकेंसी की तुलना में कम आवेदक भर्ती कैंप व मेला में पहुंचे थे. इस बार विभाग का जोर है कि अधिक से अधिक युवा रोजगार मेला में पहुंचें.