समाजसेवी मुख्तार खान टीएमसी से लड़ेंगे धनबाद विधान सभा से चुनाव

धनबाद. समाजसेवी मुख्तार खान टीएमसी से चुनाव लड़ेंगे. धनबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे. सोमवार को टीएमसी के प्रदेश चुनाव प्रभारी सह वरीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने वासेपुर स्थित मुख्तार खान के आवास पर उपरोक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया मुख्तार खान के नाम का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया टीएमसी धनबाद के सभी छह विधानसभा सहित सभी 81 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सभी सीट से उम्मीदवारों की सूची आलाकमान को भेजी जा रही है. उन्होंने कहा टीएमसी पर आस्था व्यक्त करने वाले कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालों को पार्टी अपने साथ लेकर चल रही है. मुख्तार खान लम्बे समय से धनबाद की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए है. टीएमसी उन्हें धनबाद से चुनाव लड़ाने का निश्चय कर लिया है. जनता के आशीर्वाद से उनकी जीत सुनिश्चित है. टीएमसी की अपनी नीति और सिद्धांत है. झारखण्ड को विकास की ओर लेकर जाना पार्टी का उद्देश्य है. उन्होंने बताया झारखण्ड में पलायन, बेरोजगारी, विस्थापन हावी है. मुख्तार खान ने बताया कि जीत अपनी जगह है. जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना ही मकसद है. पिछले 15 सालों से निरंतर जनता के बीच रहकर समाजिक कार्यो में योगदान देते आया. जनता ने मौका दिया तो उन समाजिक दायित्व का पालन और बेहतर तरीके से कर पाऊंगा.