पंडित नेहरू मेमोरियल कॉलेज के प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे छात्र,सैकड़ो छात्र-छात्राओं का स्कॉलरशीप फंसा अधर में,दी आन्दोलन की चेतावनी

गोमो : पीएनएम कॉलेज गोमो स्नातक भाग में प्रबंधन के लापरवाही के कारण 400 से अधिक छात्र छात्राओं का स्कॉलरशीप रूकने से छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के प्रति रोष जताया और अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर हमारी समस्या का हल नहीं निकाला जाता है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे वहीं इस संबंध में प्राचार्य डोमन हजाम ने कहा कि आइनो में पूर्व प्राचार्य का मोबाइल अपलोड किया गया था जिसे कुछ परेशानियां हो रही थी,इसे हल करने के लिए नया नम्बर दिया गया है.

हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों की समस्या का हल समय रहते कर लिया जाएगा,मौके पर रूपेश मंडल,विशाल मंडल,सदानंद मंडल,सुरज महतो,कुंदन नापित,राकेश शर्मा,आनंद कुमार,सावित्री कुमारी,पुनम कुमारी,चांदनी कुमारी,खुश्बू कुमारी आदि उपस्थित थें

Web Title : STUDENTS SUFFERING FROM NEGLIGENCE OF MANAGEMENT OF PANDIT NEHRU MEMORIAL COLLEGE, HUNDREDS OF STUDENTS IN LIMBO, WARN OF AGITATION AT GOMOH

Post Tags:

Gomoh News