होमगार्ड बहाली में सफल अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग की मांग को लेकर कार्यालय में किया प्रदर्शन

धनबाद. होमगार्ड बहाली में सफल हुए अभ्यर्थी जोइनिंग के लिए धनबाद से रांची तक का चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक नॉकरी पाने से वंचित है. गुरुवार को एक बार पुन अभियर्थीगण गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन किया.

जोइनिंग देकर ट्रेनिंग पर भेजने की मांग लेकर अभियर्थीगण कार्यालय पहुँचे थे. अभ्यर्थियों ने बताया पिछले दो साल से कार्यालय का चक्कर काट रहे है. जोइनिंग के नाम पर विभाग केवल टाल मटोल ही कर रही है.

होमगार्ड कार्यालय धनबाद द्वारा पूर्व में बताया गया कि ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थियों का लिस्ट रांची मुख्यालय भेज दिया गया है. मुख्यालय से आदेश प्राप्त होते ही ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा जबकि मुख्यालय जाकर वास्तुस्थिति का पता चला कि धनबाद से कोई भी सूची मुख्यालय भेजी ही नही गई है.

गुरुवार को मिले आश्वासन के बाद पुनः अभियर्थीगण लौट गए. इस बार अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह के भीतर लिस्ट मुख्यालय नही भेजा जाता है तो इसबार धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के माध्यम से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी