सितम्बर तक 72 हजार परिवारों को उज्ज्वला योजना से जोड़ने का लक्ष्य, अबतक 1 लाख 88 हजार 156 परिवारों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन : DC

धनबाद. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले में अबतक 1 लाख 88 हजार 156 परिवारों तक निःशुल्क गैस कनेक्शन पहुँचाया जा चुका है. आने वाले सितम्बर महीने तक 72 हजार अतिरिक्त परिवारों को इस योजना से जोड़ने की कार्य योजना तैयार की गई है. उपरोक्त जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को मासिक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर दी.

अबतक 45 हजार किसानों का निबंधन : 

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अबतक जिले में 45 हजार किसानों का निबंधन कराया गया है. वे सभी किसान योजना का भली भांति लाभ उठा रहे है. किसानों से इस सम्बंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लागू की गई है. 

किसानों को दिग्भ्रमित करने वाले जाएंगे जेल :

उपायुक्त ने कहा कुछ असामाजिक तत्व सुनियोजित तरीके से किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. योजना के संबंध में भ्रामक जानकारी का दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा जो किसान हित के विपरीत काम करेगा और उन्हें दिग्भ्रमित करेगा वह जेल जाएगा. योजना किसानों के लिए हित के लिए है. यह किसी प्रकार की लोन नहीं है. किसानों को बीज, खाद इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता है. इसलिए किसान दुष्प्रचार और भ्रांतियों से दूर रहे.


एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण : 

टुंडी के मनियाडीह में एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है. वहाँ के जो स्थानीय आदिवासी युवा है उन्हें पठन पाठन के लिए एक बेहतर केंद्र मिल पायेगा. वह आवासीय विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप में कार्य करेगा.

ग्रामीण क्षेत्र में विकास को मिल रही गति : 

ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति देने हेतु 14वें वित्तीय आयोग की राशि से एलईडी बल्ब, पेबर ब्लॉक तथा सोलर जलापूर्ति पर काम चल रहा है. अबतक साढ़े छह हजार से अधिक एलईडी बल्ब लगाए जा चुके है. ग्रामवासियो को अंधेरे का सामना नही करना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना के लिए 256 ग्राम पंचायत में 596, पेवर ब्लॉक आधारित सड़क के लिए 372 तथा एलइडी स्ट्रीट लाइट के लिए 34510 योजनाओं को पारित किया गया है. अब तक 6357 एलईडी लाइट लगाई गई है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2019 तक सारी योजनाएं पूरी कर ली जाएंगी.

चेम्बर ऑफ फार्मर्स का गठन : 

उपायुक्त ने कहा कि शीघ्र जिले में चेंबर ऑफ फार्मर्स बनाया जाएगा. इसके माध्यम से प्रगतिशील किसान खेती की सुगमता एवं बहुमूल्य सुझाव अन्य किसानों को देंगे. किसान अपने उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त कर सकेंगे. चेंबर ऑफ फार्मर्स के माध्यम से किसान ई ट्रेडिंग की और प्रोत्साहित होंगे.

ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने गिनाई जून माह की उपलब्धियां :

उन्होंने बताया कि जून माह में लूट कांड में 7.65 एमएम का एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, 2 मैगज़ीन, शस्त्र अधिनियम में तीन देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्तौल, एक 6 चक्रीय रिवॉलवर, 7 खोखा, 5 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वाहन चोरी में एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. 

उन्होंने विविध चोरी, जुआ अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, उत्पाद अधिनियम, लोहा चोरी, कोयला चोरी, विस्फोटक पदार्थ, उग्रवादी कांड की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जून माह में 298 टन 5 क्विंटल 150 किलोग्राम एवं तीन ट्रक कोयला बरामद किया गया है. जून माह में कुल 170 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. 44 कुर्की एवं 406 वारंट को निष्पादित किया गया है.