समीर मंडल हत्याकांड में पुलिस ने विहिप उपाध्यक्ष पंकज तिवारी को किया रिहा

धनबाद: विगत 23 जुलाई को सरायढेला में जमीन कारोबारी समीर मंडल की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. परिवारों वालों ने हत्या की आशंका में कथित 4 लोग के शामिल होने की शंका बताई. इसी क्रम में पुलिस ने विहिप उपाध्यक्ष पंकज तिवारी को, 24 मार्च के तड़के जाँच हेतु सरायढेला थाने में बुलाकर पूछताछ की. जाँच व पूछताछ से संतुष्ट  पुलिस अधिकारियों ने थाने से छोड़ दिया. बातचीत में पंकज तिवारी ने मृतक की हत्या पर गहरा शोक़ व्यक्त किया तथा मृतक के परिवारों वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. कहा आगे जाँच में पूरा सहयोग पुलिस को देंगे. साथ ही, उन्होंने धनबाद पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष  जांच क़रने के  मांग की और कहा कि अति शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी हो. उन्होंने बताया कि मृतक समीर से जमीन से जुड़ा कोई विवाद 4 वर्ष पूर्व हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने मौलिक अधिकार के तहत थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. पिछले 4 वर्षों के अंतराल में मृतक से उनका किसी भी रूप से कोई सम्बन्ध नहीं रहा. मृतक की हत्या पर विहिप परिवार गहरा शोक व्यक्त करता है. पुलिसिया जाँच में जल्द ही सच सामने आ जायेगा.