अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मांगों को लेकर झरिया के सर्किल ऑफिसर से मिला

धनबाद : भाजपा कार्य समिति सदस्य अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को झरिया सर्किल ऑफिसर राजेश कुमार से मिला. सरकार की विभिन्न योजनाएं लाभुकों तक पहुँचने में हो रही विलंब की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि लाभुक के पास उचित प्रमाण पत्र नही रहने के कारण उन्हें सरकारी लाभ ले पाने से वंचित होना पड़ रहा है. पॉलीटेक्निक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध उनसे किया गया. प्रतिनिधि मंडल की ओर से अभिषेक सिंह ने सीओ को अवगत कराया कि छात्र कड़ी मेहनत कर परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. अगर उनको प्रमाण पत्र मिलने में देरी हुई तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा. उन्होंने  विधवा-वृद्धा-विकलांग पेंशन योजना सहित लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के कार्य मे भी तेजी लाने की मांग की. अभिषेक सिंह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की और ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि लोकहित में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं. सभी कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ गरीब असहाय तक पहुँचे सरकार का यह लक्ष्य है. प्रतिनिधि मंडल की बातों को गम्भीरता से लेते हुए सीओ ने कहा कि लोकहित के सभी कार्य मे सकारत्मक कदम उठाने के लिए पदाधिकारी भी प्रतिबद्ध है. अपने स्तर से कार्य मे और तेजी लाने का प्रयास होगा. प्रतिनिधि मंडल में दीपक बाउरी, शुभम चौब,भोला सिंह,अमन सिंह,राहुल कुमार,सैफ अली,करण राउत आदि लोग थे.