12 जुलाई से परिवहन विभाग चलाएगा सघन जांच अभियान

12 जुलाई 2019 से जिला परिवहन विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में निहित प्रावधानों एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में यातायात पुलिस, सड़क सुरक्षा कोषांग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी प्रकार के वाहन एवं वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अभियान में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरस्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाते, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिंग इत्यादि की संयुक्त जांच की जाएगी. जांच 12 जुलाई 2019 से पूरे जिले में चलाई जाएगी.