महिलाएं वेट लॉस और एनर्जी पाने के लिए ये फल जरूर खाएं

सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही हमें कई चीजों का बेसब्री से इंतजार होता है, इनमें से एक सिंघाड़ा भी है. इसमें विटामिन ए, सी के अलावा फॉस्‍फोरस, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, सिट्रिक एसिड और आयोडीन भरपूर मात्रा में होता है. जी हां यह सर्दियों का फल आपकी हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह आपको वेट लॉस करने, एनर्जी को पाने और खूबसूरती को बढ़ाने में भी हेल्‍प करता है. सिंघाड़ा महिलाओं की हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानें कि सिंघाड़ा खाने से महिलाओं को क्‍या-क्‍या फायदे हो सकते है.

वेट लॉस

यह फल फाइबर से भरपूर होने के कारण वेट लॉस में हेल्‍प करता है. जी हां फाइबर को पचने में थोड़ा टाइम लगता है. इस फल को अपनी डाइट में शामिल कर अपना वजन तेजी से कम कर सकती हैं.

एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल से भरपूर

चूंकि इस फल में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा बिल्‍कुल भी नहीं होती है और यह आवश्यक पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर होता है, इसलिए इसका आटा भी  एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल से भरपूर होता हैं. इसके आटे में विटामिन बी 6, पोटेशियम (प्रति आधा कप में 350 से 360 मिलीग्राम), आयोडीन, कॉपर, राइबोफ्लेविन और मैंगनीज बहुत अधिक मात्रा होता है. इसलिए अगर आप सिंघाड़ा नहीं खाना चाहती हैं तो इसका आटे का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

 

एनर्जी से भरपूर

सिंघाड़े का आटे में गुड कार्बोहाइड्रेट होते हैं और साथ ही यह एनर्जी को बढ़ाने में भी हेल्‍प करता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसमें जिंक, आयरन, कैल्शियम और फॉस्‍फोरस जैसे पोषक तत्‍व होते हैं. व्रत के दौरान, लोग कुछ भी बनाने के लिए इसी आटे का इस्‍तेमाल करते हैं.

ग्लूटेन फ्री

क्या आप जानते हैं कि सिंघारा आटा ग्‍लूटेन फ्री है? जिसका मतलब है कि यह सीलिएक बीमारी को आपसे दूर रखता है. जी हां यह बीमारी उम्र भर चलने वाली बीमारी है, जिसमें आपका इम्‍यून सिस्‍टम ग्‍लूटेन जैसे गेहूं, जौ और राई में पाए जाने वाले प्रोटीन के प्रति प्रतिक्रिया करता है.

बॉडी में वॉटर रिटेंशन

सिंघारा पोटेशियम से भरपूर होता है लेकिन इसमें सोडियम की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए बॉडी में वॉटर रिटेंशन का मुकाबला करने में हमारी हेल्‍प करने वाला एक शानदार स्रोत है.



Web Title : WOMEN MUST EAT THESE FRUITS TO GET WEIGHT LOSS AND ENERGY

Post Tags: