बेदाग और निखरी त्वचा के लिये अपनाये ये टिप्स

निखरी रंगत, बेदाग त्वचा, चमकदार चेहरा की चाहत भला किसकी नहीं होती, लेकिन ऐसा फेस पाना मुश्किल होता है. प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक खो-सी जाती है.   इसको लेकर जाने उपयोगी ब्यूटी टिप्स:

कच्चा आलू

कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं. फिर दूसरे दिन कच्चा दूध लगाएं. इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं. कद्दूकस किया हुआ खीरा त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग करता है.

नारियल पानी

त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं. नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें. फिर रोज एक टुकड़ा निकाल  कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. नारियल के पानी में कैराटिन होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर नई त्वचा विकसित करता है.

नारियल तेल और कपूर

धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण त्वचा पर दाने और कील-मुंहासे आ जाते हैं. नारियल तेल में एक टिकिया कपूर मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. कच्चे दूध से रोज सुबह चेहरा साफ करने से दाग दूर होते हैं. यह उपाय अल्टरनेट दिन में एक महीने तक आजमाएं.

मलाई और हल्दी

एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें. फिर ऐसे ही छोड़ दें. बीस मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें. इसे रोजाना दो महीने तक करने से रंगत साफ होगी और दाग भी दूर हो जाएंगे.

फ्रूट पैक का करें नियमित इस्तेमाल

फलों में ऐंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट तो करते ही हैं, दाग-धब्बे भी हल्के करते हैं. फ्रूट पैक के लिए मसला हुआ आधा पका केला, मसला हुआ एक टुकड़ा पका पपीता में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर रोज सुबह व रात में सोने से पहले लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें. महीने भर लगातार लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. चेहरे पर चमक भी आ जाती है.

टमाटर

टमाटर के अंदर ऐंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं. टमाटर को बीच से काटकर उसे दोनों हाथ में लेकर चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए कुछ देर तक हलके हाथों से मलें. फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. साफ पानी से धोकर चेहरा सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं.


Web Title : THESE TIPS FOR SPOTLESS AND UNBLEMISHED SKIN

Post Tags: