देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व

नई दिल्ली: सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक देव जी के आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद कर पूरा देश उन्हें नमम कर रहा है. देशभर के गुरुद्वारे दुल्हन की तरह सजा दिए गए हैं. आधी रात से गुरुद्वारों में मत्था टेकने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. मंगलवार को इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने देशवासियों को बधाई दी है.  

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ´आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. आज का दिन गुरु महाराज के न्यायापूर्ण, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करने का दिन है. ´ इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.  

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई देते हुई कहा, ´गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरु नानक देव जी की 550वीं पावन जयंती के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं.  

आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें.

उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ´आइए, हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालकर, करुणा, समता और परस्पर सौहार्द पर आधारित समाज बनाने का संकल्‍प लें.

दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे को लाइटिंग और फूलों से सजा दिया गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारे के बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मत्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसलिए उनकी मदद के लिए जगह जगह स्वयंसेवक उपस्थित हैं.  


Web Title : 550TH PRAKASH PARV OF GURU NANAK DEV JI BEING CELEBRATED ACROSS THE COUNTRY WITH FANFARE

Post Tags: