समुद्र के रास्‍ते भारत में घुसे लश्‍कर के 6 आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं सख्त निगरानी


चेन्‍नई : दक्षिण भारत से एक बड़ी खबर है रही है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में समुद्र के रास्‍ते 6 आतंकी भारत में घुस गए हैं. ये सभी आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. यह संदेह है कि उन्होंने श्रीलंका के रामेश्वरम के जरिये भारत में प्रवेश किया है.  

इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट का कहना है कि इनमें एक सदस्य इलियास अनवर है, जोकि एक पाकिस्तानी नागरिक और अन्य श्रीलंकाई तमिल हैं.

लिहाजा, राज्‍य में 14 प्रमुख सड़क मार्ग, जो कोयंबटूर तक जाते हैं, सुरक्षा एजेंसियों की सख्त निगरानी में हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षा व्‍यस्‍था इतनी कड़ी की गई है कि 2000 से ज्‍यादा पुलिसवाले वर्दी और सादी कपड़ों में ड्यूटी पर तैनात हैं.

खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि इन आतंकियों ने समुद्र के रास्ते से प्रवेश किया है, जो तमिलनाडु और श्रीलंका के उत्तरी भागों में रामेश्वरम को जोड़ता है.  

Web Title : 6 TERRORISTS, SECURITY AGENCIES CONDUCTING STRICT SURVEILLANCE IN INDIA THROUGH SEA

Post Tags: