भाजपा को अगले साल तक मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

देश. भाजपा को नया अध्यक्ष अगले साल जनवरी तक मिलेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने बताया कि कम से कम 50 फीसदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संगठनात्मक चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में एक माह का समय लगेगा

हाल ही में पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता नेता राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा हुई. बैठक में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, पूर्व केंद्र मंत्री हंसराज अहीर, लोकसभा सांसद विनोद सोनकर और कर्नाटक के विधायक सीटी रवि भी मौजूद रहे.  

बैठक के बाद सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद 11 सितंबर से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. बूथ स्तर पर चुनाव 30 सितंबर तक पूरे होंगे. इसके बाद मंडल के चुनाव होंगे. 30 नवंबर तक जिला अध्यक्ष और 15 दिसंबर तक राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव होगा. इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Web Title : BJP TO GET NEW NATIONAL PRESIDENT BY NEXT YEAR

Post Tags: