DU कैंपस में वीर सावरकर की प्रतिमा पर फेंकी काली स्याही, एबीवीपी ने अभी लगवाई थी मूर्ति

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के परिसर में अभी एक दिन पहले भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ वीडी सावरकर की अर्धप्रतिमा लगाई गई इसे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के एबीवीपी के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने रातों रात लगवाया था. परिसर में सावरकर की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और वाम दल की छात्र इकाई ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दोनों ने किया है.

इन दोनों संगठनों का कहना है कि भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के साथ सावरकर की प्रतिमा लगाकर एबीवीपी ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. इस मामले को लेकर बुधवार को एक घटनाक्रम में वीर सावरकर की प्रतिमा पर बुधवार की देर रात काली स्याही फेंकी गई और उनकी प्रतिमा को जूते की माला पहना दी गई.  

इस मामले को लेकर विरोध होने की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी,बताया जा रहा है कि एक वीडियो में दिल्ली दिल्ली राज्य एनएसयूआई के अध्यक्ष अध्यक्ष अक्षय लखारा वीडियो में दिख रहे हैं साथ ही वो  भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे.

वहीं इससे पहले मूर्ति लगवाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह का कहना था कि ´इन विभूतियों ने स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया है और युवा इनसे प्रेरणा ग्रहण करेंगे. ´ शक्ति सिंह ने बुधवार को कहा था, ´विश्वविद्यालय में एक तहखाना है जहां मुकदमे के दौरान भगत सिंह को रखा गया था. हमने मांग की थी कि या तो भगत सिंह की प्रतिमा यहां लगाई जाए या इसे सबके लिए खोल दिया जाए लेकिन डीयू प्रशासन ने हमारी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया. अब हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. ´

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय की अनुमति के बगैर रातोंरात खंभे और सावरकर की प्रतिमा को यहां स्थापित किया गया. शक्ति सिंह ने कहा, ´हमने प्रतिमा लगाने के लिए कई बार विश्वविद्यालय के अधिकारियों से अनुमति मांगी लेकिन हमारी मांग अनसुनी कर दी गई. इसके बाद हमने खुद प्रतिमा लगाने का फैसला किया. ´ 

कला संकाय के गेट पर लाल रंग के पत्थर से निर्मित इस खंभे पर भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सावरकर की प्रतिमा रखी गई है. इसके नीचे लिखा है, ´आजादी के नायक वीर सावरकर, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापना 20 अगस्त 2019 को की गई. ´

Web Title : BLACK INK THROWN AT STATUE OF VEER SAVARKAR ON DU CAMPUS, STATUE STILL INSTALLED BY ABVP

Post Tags: