गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में  पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ते हुए घटनास्थल से दो हथियार और एक वॉकी-टॉकी चार्जर बरामद किया है.  

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक की तरफ से कहा गया है कि गढ़चिरौली पुलिस का एक विशेष बल वेदामपल्ली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर था. इसी दौरान करीब 20 से 25 नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. नक्सलियों और पुलिस के बीच भारी गोलीबारी के बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वन क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिस ने नक्सलियों का एक ‘भरमार’ (देसी हथियार), एक पिस्तौल, एक वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य सामान बरामद किए.

Web Title : ENCOUNTER BETWEEN POLICE AND NAXALS IN GADCHIROLI, ARMS RECOVERED

Post Tags: