बांका के राजपुर गांव में लगी आग, लाखों का नुकसान

बांका: बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत राजपुर गांव में अचानक आग लग गई. इससे कई लोगों के घर जल गए. गांव के कालीमंडप के समीप रविवार को दोपहर तीन बजे लगी आग के ठोस कारण का पता नहीं चल पाया.

 हांलाकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी. ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास और दमकल के कारण आग बुझ पायी.  

मामले के सम्बन्ध में राकोमसं के महामंत्री ए के झा ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि उस पर पूरी तरह से काबू पाने में तकरीबन तीन घंटे लग गए.  
आग की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. आग लगने से कई घर जल गए. लाखों का नुकसान हुआ है. पीड़ितों में विपिन झा, अरुण कुमार झा, अनुरंजन झा, प्रमोद कुमार झा, छोटू झा समेत अन्य शामिल हैं.
Web Title : FIRE IN RAJPUR VILLAGE OF BANKA, LOSS OF MILLIONS

Post Tags:

Banka bihar