जब पीएम मोदी आतंकियों पर बोलते हैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को छूटता है पसीना : सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आरोप लगाया कि जहां भाजपा विकास की योजनाओं को लेकर चल रही है, सपा-बसपा और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, ´एक तरफ हम विकास की योजनाओं को लेकर चल रहे हैं. दूसरी तरफ सपा-बसपा कांग्रेस सभी आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. ´

उन्होंने आरोप लगाया, ´2004 से 2014 तक कुशासन की वजह से ही देश में नक्सलवाद और आतंकवाद बढ़ा. लेकिन अब मोदी सरकार में ये सबसे न्यूनतम स्तर पर है. ´ योगी ने कहा, ´जब मोदी जी आतंकियों पर बोलते हैं तो पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का छूटता है. ´

उन्होंने जनसमूह से सवाल किया, ´प्रदेश के विकास को बाधित करने वाले, नौजवानों को पलायन को मजबूर करने वालों के लिए क्या आप वोट करेंगे?´ योगी बोले, ´पहली बार हमारी सरकार ने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया. हमने दूसरा कार्य किया.. . अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया, तीसरा काम अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया. ´

योगी ने कहा, ´हमने कहा था कि प्रदेश में अपराधियों के लिए दो ही जगह होगी, एक जेल दूसरा राम नाम सत्य की यात्रा. ´

Web Title : LOK SABHA ELECTIONS YOGI ADITYANATH SHAHJAHANPUR RALLY

Post Tags: