चेन्नई में बोले गृहमंत्री शाह, 2025 तक भारत बनेगा पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के चेन्नई में कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश ने विकास और अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से काम किया है. उन्होंने कहा, 2025 तक निश्चित रूप से भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.  

उन्होंने कहा, मॉर्गन स्टेनली की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके लिए हमारा बुनियादी ढांचा बहुत महत्वपूर्ण है. गृहमंत्री ने कहा, मोदी सरकार की प्रभावी और पारदर्शी नीतियों के कारण पिछले आठ सालों में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में बहुत कुछ हासिल किया है.  

शाह ने कहा, राजनीतिक स्थिरता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के कारण भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. IMF ने भारत की अर्थव्यवस्था की प्रशंसा की है. उसने भविष्यवाणी की है कि भारत 2022-23 में 6. 8% जीडीपी के साथ जी20 में दूसरे स्थान पर और 2023-24 में  6. 1% जीडीपी के साथ पहले स्थान पर होगा.  

Web Title : INDIA WILL BECOME A $5 TRILLION ECONOMY BY 2025: HOME MINISTER AMIT SHAH IN CHENNAI

Post Tags: