धार्मिक सभाओं इजाजत देने से केरल में बढ़े कोविड-19 के मामले, सरकारी पैनल के निदेशक ने कहा

नई दिल्ली. केरल के लिए पिछले कुछ हफ्तों से चीजें बहुत अच्छी नहीं चल रही हैं. महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रभावी रणनीतियों की वजह से तारीफें बटोरने वाले राज्य में अब कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं.  

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा 14 जून से 6 जुलाई के बीच किए गए एक सीरोसर्वे में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि केरल में सबसे कम 44. 4 प्रतिशत कोविड एंटीबॉडी है.

अब सरकार की जीनोम अनुक्रमण निगरानी एजेंसी INSACOG (इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम) के निदेशकों में से एक, अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि अगर केरल ने धार्मिक समारोहों को फिर से शुरू नहीं किया होता, तो कोरोना मामलों को बढ़ने से रोका जा सकता था.  

अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक समारोहों की अनुमति देना एक बुरा विचार था. उन्होंने कहा, ‘अगर केरल में धार्मिक समारोहों के लिए छूट नहीं दी गई होती, तो प्रतिदिन 13,000 आने वाले मामले 20,000 तक नहीं पहुंचते. ’

Web Title : PERMISSION FOR RELIGIOUS MEETINGS INCREASES COVID 19 CASES IN KERALA, SAYS DIRECTOR OF GOVERNMENT PANEL

Post Tags: