केंद्र सरकार का अहम फैसला किया पाम तेल के आयात को कम करने का ऐलान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज बुधवार को अहम फैसला लेते हुए पाम तेल के आयात को कम करने का ऐलान किया है. साथ ही पाम तेल के कच्चे माल की कीमत तय करने के लिए सरकार एक मैकेनिज्म बनाएगी. यही नहीं खाद्य तेलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.  

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारत सरकार ने आज दो निर्णय लिए हैं. पहला, पाम तेल के कच्चे माल का दाम केंद्र सरकार तय करेगी. इसके साथ यह भी निर्णय किया गया है कि अगर बाजार में उतार-चढ़ाव आया और किसान की फसल का मूल्य कम हुआ तो जो अंतर की राशि है वो केंद्र सरकार DBT के माध्यम से किसानों को भुगतान करेगी.

Web Title : CENTRAL GOVERNMENT DECIDES TO REDUCE PALM OIL IMPORTS

Post Tags: