11 साल में चुराया 73 करोड़ रुपये का पानी, मुंबई पुल‍िस ने दर्ज की एफआईआर

क्या कुएं से पानी चुराने पर पुल‍िस केस भी दर्ज कर सकती है? जी हां, यह ब‍िल्कुल सच है. महाराष्ट्र में पुल‍िस ने 6 लोगों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने 11 सालों में करीब 73 करोड़ रुपये का पानी चुराया है.

एएनआई के मुताब‍िक, मुंबई की आजाद मैदान पुल‍िस ने धारा 379 और 34 के तहत 6 लोगों पर केस दर्ज क‍िया है. यह केस कुएं से भूजल चुराने के आरोप में दर्ज क‍िया गया है. इन लोगों ने 11 सालों में 73 करोड़ 18 लाख रुपये कीमत का पानी चुराकर बेचा है.

यह श‍िकायत एक आरटीआई एक्ट‍िव‍िस्ट सुरेश कुमार ढोका ने दर्ज कराई. सुरेश कुमार ढोका मुंबई के पंडया मेंशन में क‍िराएदार हैं और उनका आरोप है क‍ि ब‍िल्ड‍िंग पर‍िसर में बने दो कुओं का पानी न‍िकालकर अवैध रूप से बेचा गया.

एफआईआर के अनुसार, 11 साल में करीब 6 लाख 10 हजार टैंकर पानी बेचा गया. एक टैंकर में 10 हजार लीटर पानी आता है. एक टैंकर के पानी की औसत कीमत 1200 रुपये होती है. इस तरह 11 साल में 73 करोड़ रुपये का पानी ब‍िल्ड‍िंग के माल‍िक और उनके साथ‍ियों ने बेच द‍िया.


Web Title : RS 73 CRORE WATER STOLEN IN 11 YEARS, MUMBAI POLICE REGISTERS FIR

Post Tags: