बिलासपुर-झारसुगुडा के डाउन लाइन में प्रभावित होने वाली गाड़ियां

बिलासपुर :-

बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन अपरिहार्य परिचालन कारणों के फलस्वरुप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी

      दपूम रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन में दिनांक 23 जनवरी से 27 मार्च, 2019 तक प्रत्येक बुधवार को 15. 30 बजे से 21. 30 बजे तक एवं दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च, 2019 तक प्रत्येक शनिवार को 05. 00 बजे से 15. 00 बजे तक अपरिहार्य परिचालन परिस्थितियों के फलस्वरूप इस दौरान बिलासपुर मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाड़िया एवं होकर जाने वाली एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:- 

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

1. दिनांक 23 जनवरी से 27 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.  


2. दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से छुटने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

3. दिनांक 18 जनवरी से 29 मार्च 2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी.

4. दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी.

5. दिनांक 18, 22, 25, 29 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2019 को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से छुटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.

6. दिनांक 19, 23, 26, 30 जनवरी एवं  02 फरवरी, 2019 को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से छुटने वाली 58114 बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:- 

1. दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली 07007 सिकदंराबाद-दरभंगा स्पेशल 04 घंटे देरी रवाना होगी.

2. दिनांक 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

3. दिनांक 18, 22, 25, 29 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2019 को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

4. दिनांक 18, 25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2019 को प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

5. दिनांक 24 एवं 31 जनवरी, 2019 को प्रत्येक गुरूवार को बलसाड से छूटने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस को 02 घंटे देरी से रवाना होगी.

6. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को हावडा से छूटने वाली 12810 हावडा-मुम्बई मेल  02 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी.

पुनः निर्धारित होने वाली गाडियां:- 

1 दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

2 दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 05 मिनट नियंत्रित की जायेगी.   

3 दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी, 2019 को रविवार एवं गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

4 दिनांक  24 एवं 31 जनवरी, 2019 को गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 22894 हावडा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

5. दिनांक 19 एवं 26 जनवरी, 2019 को शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घ्ंाटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

   बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगीं:- 

दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस  बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी.          

Web Title : TRAINS AFFECTED IN THE DOWN LINE OF BILASPUR JHARSUGUDA

Post Tags:

Railway News