राजस्थान में BJP के मुफ्त वाले क्या-क्या वादे

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब 10 से कम दिन बचे हैं. चरम पर पहुंच चुके चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. 3 दशक से राजस्थान में जारी सत्ता परिवर्तन की परंपरा के मुताबिक अपनी जीत की उम्मीद कर रही भाजपा ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. भाजपा ने सस्ता सिलेंडर, मुफ्त देसी घी, साइकिल से लेकर मुफ्त लैपटॉप जैसे कई लुभावने वादे भी किए हैं. संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है, जो तय करेंगे कि प्रदेश में सरकार किस पार्टी की बनेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे के साथ संकल्प पत्र को जारी किया. जेपी नेड्डा ने एक तरफ कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा तो केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान के लिए किए गए कामकाज की तारीफ की.  


Web Title : WHAT ARE BJPS FREE PROMISES IN RAJASTHAN

Post Tags: