रांगाटांड में 500 छातो से बना एलियन टेंपल

धनबाद : इस दुर्गा पूजा में रांगाटांड श्रमिक चौक पर गंगटोक का एलियन टेंपल नजर आएगा. छतरी के आकार में तराशे गए मार्बल के इस प्रसिद्ध टेंपल की आकृति वाले पंडाल का निर्माण धनबाद के 21 वर्षीय युवक श्यामल ने किया है.

इसमें उन्होंने छतरियों से कारीगरी दिखाई है. श्यामल ने 500 छतरियों की मदद से एलियन टेंपल बनाया है. लाल, हरी, नीली, केसरिया, सफेद और पीले रंग की छतरियों का इस्तेमाल किया गया है.

पंडाल की विद्युत सज्जा भी बेहद आकर्षक है. छतरियों के पीछे लगे एलईडी बल्ब की रोशनी पंडाल की सुंदरता में चार-चांद लगा रही है. श्यामल ने बताया कि पंडाल के प्रवेश द्वार पर लगीं 50 छतरियां दर्शकों को घूमती हुई लगेंगी.

आयोजकों ने बताया कि पंडाल निर्माण में 8 लाख रुपए का खर्च हुआ है. पंडाल के अंदर हिस्सों को एक सौ छतरियों से सजाया जाएगा. विद्युत सज्जा पर 1.50 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे. पंडाल के बाहरी हिस्से में 350 छतरियों का इस्तेमाल किया गया है. 

Web Title : 500 UMBRELA MADE OF ALIEN TEMPLE