डीआरएम के बंगले से पकड़ाया व्हाइट कोबरा


धनबाद : धनबाद डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के बंगला से गुरुवार को व्हाइट कोबरा पकड़ा गया. 
गोमो रेलवे में काम करने वाले सुब्रतो दा उर्फ बापी दा ने अपनी टीम के साथ आकर व्हाइट कोबरा पकड़ा.

बापी दा ने बताया कि बंगला के पीछे एक छोटा कमरा है, जहां कोबरा एक मेढ़क का पीछा कर रहा था, उसी दौरान उसे पकड़ा. बुधवार को बंगला के स्टॉफ ने सांप देख कर उन्हें सूचना दी थी .

Web Title : A WHITE COBRA BEING CAUGHT FROM DRMS BUNGLOW