बीसीसीएल डीपी से मिला बीसीकेयू का प्रतिनिधिमंडल

धनबाद : ठेकामजदूरों की समस्याओं को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल एसके बक्सी के नेतृत्व में गुरुवार को बीसीसीएल के डीपी बीके पंडा से मिला. बैठक में यूनियन की ओर से ठेका मजदूरों, भूमिगत खदान में कार्यरत मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन देने, मजदूरों को सीएमपीएफ का सदस्य बनाने, मजदूरो के आश्रितों को भविष्य निधि के पैसे का भुगतान करने आदि मांगें की गई.

Web Title : A DELEGATION OF BCKU MET TO BCCL DP