फिर से चलेगी धनबाद- हाबड़ा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस

धनबाद : धनबाद-हावड़ा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस फिर से चलाई जाएगी. यात्री उसमें सिर्फ बैठ कर नहीं, बल्कि सो कर भी यात्रा करेंगे. चेयर कार के बदले सभी कोच में स्लीपर रहेंगे. डबल डेकर में बैठने की सीट आरामदायक नहीं होने से रेलवे को घाटा हो रहा था.

रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला को निर्देश दिया गया है कि डबल डेकर के लिए स्लीपर कोच बनाए. स्लीपर कोच बनने के बाद धनबाद-हावड़ा के बीच फिर से डबल डेकर चलने लगेगी. धनबाद-हावड़ा चेयर कार वाली डबल डेकर 3 अक्टूबर 2010 में चली थी, जो 25 दिसंबर 2014 में बंद हो गई. धनबाद-हावड़ा डबल डेकर देश की पहली डबल डेकर ट्रेन थी.

Web Title : DHANBAD HOWRAH AC DOUBLE DECKER EXPRESS WILL RUN AGAIN