पीएमसीएच की कुव्यवस्था के खिलाफ आजसू का धरना

धनबाद : पीएमसीएच अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ पांच सुत्री मांगो को लेकर आजसू पार्टी की ओर से रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया गया . धरना के माध्यम से धनबाद पीएमसीएच में ट्रामा सेन्टर चालू करने , सिटी स्केन , एक्सरे , ईसीजी , ब्लड जांच सहित अन्य प्रकार की जांच व्यवस्था शुरू की जाय.

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जांच कमिटी गठित कर एम्बुलेंस में आक्सीजन व्यवस्था चालू करने की अनुमति दे , लक्ष्मी नारायण अस्पताल को पूर्ण सुविधा के साथ जल्द चालू की जाय आदि मांगे उठाई गई. धरना पार्टी के महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह की अध्यक्षता में रखी गई थी.

मौके पर रतिलाल महतो , राजू दूबे , हीरा लाल महतो , जिला अध्यक्ष मंटु महतो , दीलीप सिंह , पिंटु सिंह आदि उपस्थित थे . धरना के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर मांगो का ज्ञापन भी उन्हे सौंपा.

Web Title : AAJSU SAT ON AGAINST MISMANAGEMENT OF PMCH