एबीभीपी ने निधि सिंह मामले में की न्यायिक जांच की मांग

धनबाद : बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल निधि सिंह मामले में न्याय दिलाने की मांग के साथ धनबाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा से मिला. अभाविप कार्यकर्ता एसएसपी से मिलकर निधि सिंह मामले में न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही पीके राय कालेज प्राचार्य डीके वर्मा के द्वारा वन्दे मातरम बोलने वालो को रोकने एवं उनके द्वारा गुंडा पालने की परिस्थिति से भी उन्हे अवगत कराया.

इस दरमयान अभाविप के नगर मंत्री पुष्प रंजन ने कहा कि पीके राय कॉलेज को किसी भी सुरत में जेएनयु नही बनने देंगे. शीध्र अतिशीध्र डीके वर्मा को पद से निष्कासित करते हुए निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए. प्रतिनिधि मंडल में रोहित महतो, मधुसुदन यादव, सुमित प्रमाणीक, राहुल कुमार, आर्यासेन नील, सुरज सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : ABVP DEMANDED JUDICIAL INQUIRY ON NIDHI SINGH SUICIDE ISSUE