विधायक ने डीआरएम को सौंपा 25 सुत्री मांग पत्र

धनबाद : बुधवार को विधायक राज सिन्हा अपने समर्थको के साथ नये डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से मिले एवं जन समस्याओ से जुड़ी 25 सुत्री मांग पत्र उन्हे सौंपा. साथ ही नागरिक समस्याओ के निराकरण के लिए शीघ्र ठोस पहल करने का आग्रह किया.

वार्ता के दौरान राज सिन्हा ने डीआरएम से मांग की है कि रेलवे क्षेत्र में आने वाले सभी तालाबो को गहरा किया जाय जिससे कि उन तालाबो में बारिस का पानी संचय हो सके. विनोद नगर स्थित रेलवे लाईन व मुख्य सड़क मार्ग के बीच दीवार निर्माण कराने की मांग रखी ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका नही बन पाये.

उन्होने डीआरएम को खाली पड़े रेलवे कालोनियो को पार्क या फीर मैदान के रूप में विकसित करने बरसात के समय रेलवे क्षेत्र में पेड़ लगाने, रेल अस्पताल को उच्च स्तरीय बनाने की सलाह दी. रेलवे कालोनियो में सड़को का निर्माण, डीएस कालोनी में सामुदायिक भवन का निर्माण, गंगा दामोदर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने आदि मांगे डीआरएम के समक्ष रखी.

Web Title : MLA TALKS TO DRM OVER DIRECTLY ASSESSING PUBLIC GRIEVANCES