तीस हजारी कोर्ट के एडीजे का अभिनंदन

धनबाद : तीस हजारी कोर्ट दिल्ली के एडीजे हरीश कुमार का बुधवार की शाम को गोविंदपुर रंगडीह में नागरिक अभिनंदन किया गया. एडीजे हरीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में 13 वर्षों तक वकालत की.

पारिवारिक जीवन में भी जी-तोड़ मेहनत कर इस पद को हासिल किया. उन्होंने युवकों का हौसला बढ़ाते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की अपील की. लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं हरीश के पिता सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक एमएल शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया.मौके पर एडीजे को फूल-मालाओं के साथ लाद दिया.

Web Title : ADJ HARISH KUMAR WELCOME AT TIS HAJARI COURT