डीआरएम ने किया एटीएम का उद्घाटन

धनबाद : पूर्व मध्य रेल के डीआरएम ए.के. अखौरी ने डीआरएम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री अखौरी ने कहा कि एटीएम खुल जाने से रेलवे कर्मचारियों को तथा रेलवे कार्यालय में आने वालों को पैसा निकालने में बहुत सुविधा होगी.

पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड जी.आर. सोनी ने कहा कि बैंक पिछले 122 वर्षों से निरंतर देश की जनता की सेवा कर रहा है.बताया कि धनबाद में बैंक का यह 9वां एटीएम है.

कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम आशिष कुमार, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेष, रेलवे के पीआरओ संजय प्रसाद, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी, स्टेशन ब्रांच के प्रबंधक सुबोध कुमार, चिरागोरा ब्रांच के प्रबंधक आर.के. शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : DRM IS THE OPENING OF ATM