इंस्पेक्टर, एसआई का वेतन रोकने का आदेश

धनबाद : अदालत में गवाही देने नहीं आने के कारण झरिया के पूर्व इंस्पेक्टर नसरूल्ला खान तथा एसआई नंद गोपाल माझी एवं जय प्रकाश यादव का वेतन रोकने का आदेश अदालत ने दिया है.जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार की अदालत ने यह आदेश सत्र वाद संख्या 338/11 में सुनवाई करते हुए दिया.

अदालत द्वारा बार-बार नोटिस, सम्मन भेजे जाने के बाद भी पुलिस अधिकारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने एसपी धनबाद को पत्र लिख दारोगा को हाजिर कराने को कहा.

परंतु इसके बाद भी तीनों अधिकारी हाजिर नहीं हुए. जिस कारण मामला आज भी लटका पड़ा है.4 नवंबर 09 को बस्ताकोला प्रोजेक्ट में अपराधियों ने केबुल लूट लिया था. सीआईएसएफ जवान नरेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर प्राथमिकी झरिया थाना कांड संख्या 312/09 दर्ज किया गया था.

Web Title : ORDER TO STOP PAY OF INSPECTOR ASI