आजसू ने लगाया रक्त दान शिविर

धनबाद : आजसू पार्टी की ओर से पुरे राज्य भर में रक्त दान शिविर के माध्यम से रक्त दान कर समाजिक हित में एक महत्वपुर्ण कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में धनबाद के जालान अस्पताल में भी पार्टी की ओर से शिविर लगाया गया.

जहां जिला अध्यक्ष मंटु महतो सहित करीब 200 कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया. मंटु महतो ने कहा कि धनबाद में जालान अस्पताल से इस मुहिम की शुरूवात की गई है और जिले के अन्य क्षेत्रों में भी यह शिविर लगाकर 2000 युनिट बल्ड दान करने के लक्ष्य को पुरा किया जायेगा. पुरे राज्य भर में 50 हजार यूनिट बल्ड डोनेट का लक्ष्य है जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अवश्य पुरा करेगी.

Web Title : AJSU IMPOSED BLOOD DONATION CAMP