एटीएम उखाड़ी, पर कैश बॉक्स नहीं तोड़ सके चोर

धनबाद : चोरों के एक दल ने एटीएम को तो उखाड़ लिया. उसे काउंटर से बाहर भी ले आए. कैश बॉक्स को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास किया. एक घंटे में भी बॉक्स नहीं टूटा, तो उसे वाहन पर लाद कर ले जाना चाहा. पर कहीं लोग जाग न जाएं, इस डर से एटीएम मशीन वहीं छोड़कर चोर भाग निकले.

एटीएम में 4 लाख 78 हजार 7 सौ रुपए थे, जो रविवार की रात चोरी होने से बच गए. यह घटना मुगमा-चिरकुंडा सड़क के मुगमा मोड़ की है. सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि काउंटर का शीशा टूटा हुआ है और बाहर टूटी एटीएम पड़ी है. उन्होंने पुलिस को खबर दी. निरसा पुलिस मौके पर पहुंची.

एसपी राकेश बंसल और डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. बैंक ऑफ इंडिया की यह एटीएम रमेश गिरि के मकान में लगाई गई थी. वहां किसी वाहन के चक्के के निशान भी थे. इस मामले पर एसपी राकेश बंसल का कहना है कि बैंक अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं.

इसी वजह से आए दिन बैंक में लूट या चोरी की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 550 एटीएम और बैंकों की 100 शाखाएं हैं. इनमें से ज्यादातर की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. सीसीटीवी कैमरे तक ढंग के नहीं हैं. जहां हैं, वहां भी अक्सर खराब ही रहते हैं.

बैंक आफ इंडिया के जिस एटीएम काउंटर में चोरी की कोशिश हुई, वहां सीसीटीवी के कैमरे की कोई फुटेज नहीं है. सिर्फ पुलिस पर जिम्मेवारी थोपने से काम नहीं चलेगा. बैंकों को भी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा.

Web Title : ATM DISMANTLED THIEF COULD NOT BREAK THE CASH BOX