डीएसई ने की 8 जालसाजों की शिकायत

धनबाद : शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ पकड़े गए पांच अभ्यर्थियों समेत कुल 8 लोगों की शिकायत डीएसई बांके बिहारी सिंह ने धनबाद थाने में की है. इसमें आठों पर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है. पांच अभ्यर्थियों पर टेट के जाली सार्टिफिकेट खरीदने का आरोप है. काउंसलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान पांचों पकड़े गए थे.

उस समय बांड भराकर उन्हें छोड़ दिया गया था. डीएसई ने सोमवार को थाने में आवेदन दाखिल किया. इसमें अभ्यर्थियों वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार निराला, मुद्रिका प्रसाद, पुरुषोत्तम पांडेय और मंजीत कुमार के साथ-साथ योगेंद्र कुमार, अयोध्या पांडेय और शिव दयाल कुमार के नाम हैं.

वीरेंद्र कुमार ने नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान जाली प्रमाण पत्र जमा किया था.स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि नवादा के योगेंद्र कुमार से 5 हजार रुपए में प्रमाण पत्र खरीदे थे. रंजीत कुमार निराला ने जाली प्रमाण के सहारे शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन किया था. पकड़े जाने पर बताया था कि 35 हजार रुपए में गिरिडीह के अयोध्या पांडेय से प्रमाण पत्र खरीदे थे.

Web Title : DSE COMPLAINED EIGHT COUNTERFEITERS