दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

धनबाद : दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस कल रात 12.30 बजे कतरास स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुमका से रांची जा रही ट्रेन की स्लीपर की तीन बोगियां पटरी से उतर जाना बताया गया. इस कारण आधी ट्रेन (एसी और 3 जनरल कोच) को बापस धनबाद लाया गया.

आगे के बचे हिस्से को चंद्रपुरा पहुँचाया गया. सुबह साढ़े पांच बजे धनबाद से दूसरा इंजन जोड़कर आधी ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन के 7 घंटे विलंब से रांची पहुँचने की संभावना है. दुर्घटना में किसी भी यात्री के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना नहीं है. ट्रेन में सवार एक यात्री के अनुसार दुमका से रांची आ रही ट्रेन का स्लीपर कोच एस-2 और एस-3 डिरेल हो गया था.

 

 

Web Title : ACCIDENT OF DUMKA RANCHI INTERCITY EXPRESS