बंधक बना कर 200 फीट केबुल की लूट

धनबाद : तेतुलमारी थाना अंतर्गत वेस्ट मुदीडीह केलियरी के 2 :नंबर भूमिगत खादान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 200 फीट केबुल लूट लीया और 6 कर्मियों के हाथ पैर बांध कर उनके साथ मारपीट भी की. बीसीसीएल कर्मी हरी रवानी (पम्प ऑपरेटर) ने बताया की उसके साथ सचिता नंद मिश्रा, राजेंद्र नोनिया (पम्प ऑपरेटर), सुखदेव साव, लोकनाथ महतो (फीटर) कार्यरत थे.

अचानक बीस पच्चीस की संख्या में चोरों ने उन लोगों को पकड़कर हाथ पैर तार से बाँधकर जमीन पर गिरा दिया. चोरों के दल ने कर्मियों के साथ मारपीट की और 200 फीट केबुल लुटकर भाग गये. सूचना मिलने पर प्रबंधन ने घटनास्थल पर पहुंचकर तेतुलमारी थाना में मामला दर्ज करा दिया.

Web Title : CABLE ROBBED OF 200 FEET