जमसं नेता ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

धनबाद : झरियाके शिमलाबहाल निवासी और जमसं नेता गया सिंह ने डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मंगलवार को एसएसपी से मिलकर सुरक्षा मांगी. एसएसपी को सौंपे आवेदन में गया सिंह ने कहा है कि वे झरिया कांड संख्या 364/2010 में गवाह हैं.

11 जुलाई को कोर्ट में गवाही देने के लिए निकल रहे थे. तभी अशोक सिंह घर में आए और कहा- एकलव्य ने उनके खिलाफ कोर्ट में गवाही नहीं देने को कहा है.गवाही दी, तो मरने के लिए तैयार रहो.एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गया सिंह को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने झरिया थाने में फोन कर गया सिंह के आवास पर विशेष सुरक्षा का निर्देश दिया. साथ ही गवाही के दिन प्रोटेक्शन में कोर्ट पहुंचाने को आदेश भी दिया.

एसएसपी से मिले विधायक संजीव

झरियाके विधायक संजीव सिंह मंगलवार देर शाम एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिलने उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे. वहां वे आधे घंटे तक रहे. एसएसपी से क्या बात हुई, संजीव ने इस बारे में नहीं बताया.

Web Title : ACCUSATION OF THREATENING TO KILL ACCUSATION BY JMS LEADER